हम सामान्य आगंतुक आंकड़े एकत्र करने के लिए कुकीज़ का उपयोग करते हैं लेकिन व्यक्तिगत जानकारी नहीं। गोपनीयता नीति

मसीही का कवच

आध्यात्मिक युद्ध और एक रोमन सैनिक का हथियार।
योगदानकर्ता डेविड पैडफ़ील्ड
1
पौलुस इफिसुस के मसीहियों से कहता है। 'परमेश्‍वर के सारे हथियार बाँध लो ताकि तुम शैतान की सभी रणनीतियों और चालों के खिलाफ खड़े हो सको। क्योंकि हमारा यह मल्‍लयुद्ध लहू और मांस से नहीं परन्तु प्रधानों से, और अधिकारियों से, और इस संसार के अन्धकार के हाकिमों से और उस दुष्‍टता की आत्मिक सेनाओं से है जो आकाश में हैं।। – Slide número 1
2
‘इसलिये परमेश्‍वर के सारे हथियार बाँध लो कि तुम बुरे दिन में सामना कर सको, और सब कुछ पूरा करके स्थिर रह सको। इसलिये सत्य से अपनी कमर कसकर बांधनी होगी।' – Slide número 2
3
बेल्ट के साथ रोमन सैनिक। – Slide número 3
4
'धार्मिकता की झिलम पहिन लो।' – Slide número 4
5
सुरक्षात्मक झिलम के साथ रोमन सैनिक। – Slide número 5
6
'और पाँवों में मेल के सुसमाचार की तैयारी के जूते पहिन लो।' – Slide número 6
7
गतिशीलता प्रदान करने के लिए रोमन सैनिक चमड़े की सैंडल पहने हुए। – Slide número 7
8
'और इन सब के साथ विश्‍वास की ढाल लेकर स्थिर रहो जिससे तुम उस दुष्‍ट के सब जलते हुए तीरों को बुझा सको।' – Slide número 8
9
सुरक्षा कवच के साथ रोमन सैनिक। – Slide número 9
10
'उद्धार का टोप पहिन लो।' – Slide número 10
11
रोमन सैनिक अपना टोप पहने हुए। – Slide número 11
12
'आत्मा की तलवार ले लो, जो परमेश्वर का वचन है।' – Slide número 12
13
तलवार के साथ रोमन सैनिक। – Slide número 13
14
'हर समय और हर प्रकार से आत्मा में प्रार्थना, और विनती करते रहो।' – Slide número 14
15
'इसी लिये जागते रहो कि सब पवित्र लोगों के लिये लगातार विनती किया करो।' – Slide número 15
16
'मेरे लिए भी प्रार्थना करो, कि मुझे बोलने के समय ऐसा प्रबल वचन दिया जाए कि मैं साहस के साथ सुसमाचार का भेद बता सकूँ।' – Slide número 16
17
Slide número 17