हम सामान्य आगंतुक आंकड़े एकत्र करने के लिए कुकीज़ का उपयोग करते हैं लेकिन व्यक्तिगत जानकारी नहीं। गोपनीयता नीति

नमक और ज्योति का दृष्टान्त

यीशु नमक और ज्योति के दृष्टान्त से सिखाते है।
1
यीशु अपने चेलों को पढ़ाने के लिए एक पहाड़ पर चढ़ गये थे। – Slide número 1
2
तुम पृथ्वी के नमक हो,’ यीशु ने कहा। ‘परन्तु यदि नमक का स्वाद बिगड़ जाए, तो वह फिर किस वस्तु से नमकीन किया जाएगा? – Slide número 2
3
फिर वह किसी काम का नहीं, केवल इस के कि बाहर फेंका जाए और मनुष्यों के पैरों तले रौंदा जाए। – Slide número 3
4
‘तुम जगत की ज्योति हो। – Slide número 4
5
‘जो नगर पहाड़ पर बसा हुआ है वह छिप नहीं सकता। – Slide número 5
6
‘और लोग दिया जलाकर पैमाने के नीचे नहीं परन्तु दीवट पर रखते हैं, तब उस से घर के सब लोगों को प्रकाश पहुंचता है। – Slide número 6
7
‘उसी प्रकार तुम्हारा उजियाला मनुष्यों के साम्हने चमके कि वे तुम्हारे भले कामों को देखकर तुम्हारे पिता की, जो स्वर्ग में हैं, बड़ाई करें॥’ – Slide número 7
8
इस कहानी का एक मुफ्त डाउनलोड कई भाषाओं में उपलब्ध है।  www.gnpi.org/media/the-global-gospel – Slide número 8