हम सामान्य आगंतुक आंकड़े एकत्र करने के लिए कुकीज़ का उपयोग करते हैं लेकिन व्यक्तिगत जानकारी नहीं। गोपनीयता नीति
1
यीशु के पकड़ने वाले उस को काइफा नाम महायाजक के पास ले गए... – Slide número 1
2
...जहां शास्त्री और पुरिनए इकट्ठे हुए थे। – Slide número 2
3
और पतरस दूर से उसके पीछे पीछे महायाजक के आंगन तक गया। – Slide número 3
4
और भीतर जाकर अन्त देखने को प्यादों के साथ बैठ गया। – Slide número 4
5
महायाजक और सारी महासभा यीशु को मार डालने के लिये उसके विरोध में झूठी गवाही की खोज में थे। – Slide número 5
6
परन्तु बहुत से झूठे गवाहों के आने पर भी न पाई। – Slide número 6
7
अन्त में दो जनों ने आकर कहा, कि उस ने कहा है; कि ‘मैं परमेश्वर के मन्दिर को ढा सकता हूं और उसे तीन दिन में बना सकता हूं। – Slide número 7
8
तब महायाजक ने खड़े होकर उस से कहा, ‘क्या तू कोई उत्तर नहीं देता? ये लोग तेरे विरोध में क्या गवाही देते हैं? ‘ – Slide número 8
9
परन्तु यीशु चुप रहा:। महायाजक ने उस से कहा,  ‘मैं तुझे जीवते परमेश्वर की शपथ देता हूं, कि यदि तू परमेश्वर का पुत्र मसीह है, तो हम से कह दे।’ – Slide número 9
10
यीशु ने उस से कहा; ‘तू ने आप ही कह दिया: वरन मैं तुम से यह भी कहता हूं, कि अब से तुम मनुष्य के पुत्र को सर्वशक्तिमान की दाहिनी ओर बैठे, और आकाश के बादलों पर आते देखोगे।’ – Slide número 10
11
तब महायाजक ने अपने वस्त्र फाड़कर कहा, ‘इस ने परमेश्वर की निन्दा की है, अब हमें गवाहों का क्या प्रयोजन?’ देखो, तुम ने अभी यह निन्दा सुनी है! तुम क्या समझते हो?’ – Slide número 11
12
उन्होंने उत्तर दिया, ‘यह वध होने के योग्य है।’ – Slide número 12
13
तब उन्होंने उस के मुंह पर थूका, और उसे घूंसे मारे, औरों ने थप्पड़ मार के कहा, ‘हे मसीह, हम से भविष्यद्ववाणी करके कह: कि किस ने तुझे मारा?’ – Slide número 13
14
इस कहानी का एक मुफ्त डाउनलोड कई भाषाओं में उपलब्ध है।  www.gnpi.org/media/the-global-gospel – Slide número 14