हम सामान्य आगंतुक आंकड़े एकत्र करने के लिए कुकीज़ का उपयोग करते हैं लेकिन व्यक्तिगत जानकारी नहीं। गोपनीयता नीति
1
मरियम और उस की बहिन मारथा के गांव बैतनिय्याह का लाजर नाम एक मनुष्य बीमार था। – Slide número 1
2
(यह वही मरियम थी जिस ने प्रभु पर इत्र डालकर उसके पांवों को अपने बालों से पोंछा था, इसी का भाई लाजर बीमार था।) – Slide número 2
3
सो उस की बहिनों ने उसे कहला भेजा, कि ‘हे प्रभु, देख, जिस से तू प्रीति रखता है, वह बीमार है।’<br/>यह सुनकर यीशु ने कहा, ‘यह बीमारी मृत्यु की नहीं, परन्तु परमेश्वर की महिमा के लिये है, कि उसके द्वारा परमेश्वर के पुत्र की महिमा हो।’ – Slide número 3
4
(और यीशु मारथा और उस की बहन और लाजर से प्रेम रखता था।) सो जब उस ने सुना, कि वह बीमार है, तो जिस स्थान पर वह था, वहां दो दिन और ठहर गया। – Slide número 4
5
फिर इस के बाद उस ने चेलों से कहा, कि ‘आओ, हम फिर यहूदिया को चलें।’<br/>चेलों ने उस से कहा, ‘हे रब्बी, अभी तो यहूदी तुझे पत्थरवाह करना चाहते थे, और क्या तू फिर भी वहीं जाता है?’<br/>यीशु ने उत्तर दिया, ‘क्या दिन के बारह घंटे नहीं होते यदि कोई दिन को चले, तो ठोकर नहीं खाता है, क्योंकि इस जगत का उजाला देखता है।<br/>परन्तु यदि कोई रात को चले, तो ठोकर खाता है, क्योंकि उस में प्रकाश नहीं।’ – Slide número 5
6
उस ने ये बातें कहीं, और इस के बाद उन से कहने लगा, ‘कि हमारा मित्र लाजर सो गया है, परन्तु मैं उसे जगाने जाता हूं।’<br/>तब चेलों ने उस से कहा, ‘हे प्रभु, यदि वह सो गया है, तो बच जाएगा।’<br/>(यीशु ने तो उस की मृत्यु के विषय में कहा था: परन्तु वे समझे कि उस ने नींद से सो जाने के विषय में कहा।)<br/>तब यीशु ने उन से साफ कह दिया, कि ‘लाजर मर गया है। और मैं तुम्हारे कारण आनन्दित हूं कि मैं वहां न था जिस से तुम विश्वास करो, परन्तु अब आओ, हम उसके पास चलें।’ – Slide número 6
7
तब थोमा ने (जो दिदुमुस कहलाता है), अपने साथ के चेलों से कहा, ‘आओ, हम भी उसके साथ मरने को चलें।’ – Slide número 7
8
सो यीशु को आकर यह मालूम हुआ कि उसे कब्र में रखे चार दिन हो चुके हैं। – Slide número 8
9
(बैतनिय्याह यरूशलेम के समीप कोई दो मील की दूरी पर था। और बहुत से यहूदी मारथा और मरियम के पास उन के भाई के विषय में शान्ति देने के लिये आए थे।) – Slide número 9
10
सो मारथा यीशु के आने का समचार सुनकर उस से भेंट करने को गई, परन्तु मरियम घर में बैठी रही। – Slide número 10
11
मारथा ने यीशु से कहा, हे प्रभु, ‘यदि तू यहां होता, तो मेरा भाई कदापि न मरता। और अब भी मैं जानती हूं, कि जो कुछ तू परमेश्वर से मांगेगा, परमेश्वर तुझे देगा।’<br/>यीशु ने उस से कहा, ‘तेरा भाई जी उठेगा।’ – Slide número 11
12
Slide número 12