हम सामान्य आगंतुक आंकड़े एकत्र करने के लिए कुकीज़ का उपयोग करते हैं लेकिन व्यक्तिगत जानकारी नहीं। गोपनीयता नीति

वचन देहदारी हुआ

यूहन्ना वर्णन करता है कि कैसे परमेश्वर मनुष्य बना और हमारे बीच रहा।
1
आदि में वचन था, और वचन परमेश्वर के साथ था, और वचन परमेश्वर था। यही आदि में परमेश्वर के साथ था। – Slide número 1
2
सब कुछ उसी के द्वारा उत्पन्न हुआ और जो कुछ उत्पन्न हुआ है, उस में से कोई भी वस्तु उसके बिना उत्पन्न न हुई। उस में जीवन था; और वह जीवन मुनष्यों की ज्योति थी। – Slide número 2
3
और ज्योति अन्धकार में चमकती है; और अन्धकार ने उसे ग्रहण न किया। – Slide número 3
4
एक मनुष्य परमेश्वर की ओर से आ उपस्थित हुआ जिस का नाम यूहन्ना था। – Slide número 4
5
वह गवाही देने आया, कि ज्योति की गवाही दे, ताकि सब उसके द्वारा विश्वास लाएं। वह आप तो वह ज्योति न था, परन्तु उस ज्योति की गवाही देने के लिये आया था। – Slide número 5
6
सच्ची ज्योति जो हर एक मनुष्य को प्रकाशित करती है, जगत में आनेवाली थी। – Slide número 6
7
वह जगत में था, और जगत उसके द्वारा उत्पन्न हुआ, और जगत ने उसे नहीं पहिचाना। – Slide número 7
8
वह अपने घर आया और उसके अपनों ने उसे ग्रहण नहीं किया। – Slide número 8
9
परन्तु जितनों ने उसे ग्रहण किया, अर्थात उन्हें जो उसके नाम पर विश्वास रखते हैं – Slide número 9
10
उस ने उन्हें परमेश्वर के सन्तान होने का अधिकार दिया, – Slide número 10
11
वे न तो लोहू से, न शरीर की इच्छा से, न मनुष्य की इच्छा से, परन्तु परमेश्वर से उत्पन्न हुए हैं। – Slide número 11
12
और वचन देहधारी हुआ; और अनुग्रह और सच्चाई से परिपूर्ण होकर हमारे बीच में डेरा किया, – Slide número 12
13
और हम ने उस की ऐसी महिमा देखी, जैसी पिता के एकलौते की महिमा। – Slide número 13
14
यूहन्ना ने उसके विषय में गवाही दी, और पुकारकर कहा, कि यह वही है, जिस का मैं ने वर्णन किया, कि जो मेरे बाद आ रहा है, वह मुझ से बढ़कर है क्योंकि वह मुझ से पहिले था। क्योंकि उस की परिपूर्णता से हम सब ने प्राप्त किया अर्थात अनुग्रह पर अनुग्रह। – Slide número 14
15
इसलिये कि व्यवस्था तो मूसा के द्वारा दी गई; परन्तु अनुग्रह, और सच्चाई यीशु मसीह के द्वारा पहुंची l – Slide número 15
16
परमेश्वर को किसी ने कभी नहीं देखा, एकलौता पुत्र जो पिता की गोद में हैं, उसी ने उसे प्रगट किया l – Slide número 16
17
Slide número 17