हम सामान्य आगंतुक आंकड़े एकत्र करने के लिए कुकीज़ का उपयोग करते हैं लेकिन व्यक्तिगत जानकारी नहीं। गोपनीयता नीति

यूसुफ अपने परिवार के साथ फिर से मिल गया

यूसुफ अपने भाइयों को अपनी पहचान बताता है।
योगदानकर्ता योमिनिस्ट्री
1
अकाल जारी रहा, इसलिए इस्राएल ने अपने पुत्रों को मिस्र वापस जाने और अधिक भोजन प्राप्त करने के लिए कहा। यहूदा ने अपने पिता याकूब से कहा, बिन्यामीन को मेरे संग भेज, और हम उठकर चले जाएंगे, कि हम जीवित रहें, और न मरें, इस से हम, और तू, और हमारे बालबच्चे भी। मैं उसका जामिन होता हूँ; आप मुझे उसके लिए जिम्मेदार ठहरा सकते हैं।'<br/>उत्पत्ति 43:8–9 – Slide número 1
2
भाई लोग बिन्यामीन को लेकर मिस्र में यूसुफ के पास लौट कर आये। जब यूसुफ ने उनके साथ बिन्यामीन को देखा, तब अपने घर के भण्डारी से कहा, उन मनुष्यों को घर में ले आ, और किसी पशु को घात करके भोजन तैयार करना; क्योंकि वे लोग दोपहर के समय मेरे साथ भोजन करेंगे।' भाइयों ने डरकर यूसुफ के सेवक को बताया...उत्पत्ति 43:16 – Slide número 2
3
‘हे हमारे प्रभु, जब हम पहली बार अन्न मोल लेने को आए थे, तब हमने सराय में पहुँचकर अपने बोरों को खोला, तो क्या देखा, कि एक-एक जन का पूरा-पूरा रुपया उसके बोरे के मुँह पर रखा है; इसलिए हम उसको अपने साथ फिर लेते आए हैं। उसने कहा, "तुम्हारा कुशल हो, मत डरो: ...’ उत्पत्ति 43:20-21,23 – Slide número 3
4
भाइयों को भोजन के लिए कमरे में ले जाया गया। यूसुफ ने प्रवेश किया। वे झुककर नतमस्तक हुए। तब उसने आँखें उठाकर और अपने सगे भाई बिन्यामीन को देखा, उसकी माँ का बेटा, उसने कहा, "क्या तुम्हारा वह छोटा भाई, जिसकी चर्चा तुम ने मुझसे की थी, यही है?" फिर उसने कहा, "हे मेरे पुत्र, परमेश्‍वर तुझ पर अनुग्रह करे।" यूसुफ तुरन्त अपनी कोठरी में गया, और वहाँ रो पड़ा। उत्पत्ति 43:28-29 – Slide número 4
5
यूसुफ अपने भाइयों से अलग होकर भोजन किया। अब वे उसके सामने बैठे, बड़े-बड़े पहले, और छोटे-छोटे पीछे, अपनी-अपनी आयु के अनुसार, क्रम से बैठाए गए; यह देख वे विस्मित होकर एक दूसरे की ओर देखने लगे। वह अपनी मेज से उन्हें भोजन परोस रहा था, परन्तु बिन्यामीन को पांच गुना अधिक दे रहा था। उत्पत्ति 43:33-34 – Slide número 5
6
तब यूसुफ ने अपने घर के अधिकारी को आज्ञा दी, "इन मनुष्यों के बोरों में जितनी भोजन वस्तु समा सके उतनी भर दे, और एक-एक जन के रुपये को उसके बोरे के मुँह पर रख दे। मेरा प्याला डाल दो, चाँदी का प्याला, छोटे के बोरे के मुँह पर उसके अन्न के रुपये के साथ रख दे।" और उसने वैसा ही किया जैसा यूसुफ ने उस से कहा था ।" उत्पत्ति 44:1-2 – Slide número 6
7
यूसुफ ने अपने घर के अधिकारी से कहा, "उन मनुष्यों का पीछा कर, और उनको पाकर उनसे कह, 'तुमने भलाई के बदले बुराई क्यों की है? क्या यह वह वस्तु नहीं जिसमें मेरा स्वामी पीता है...?  तुम ने यह जो किया है सो बुरा किया’।" उत्पत्ति 44:4-5 – Slide número 7
8
जब भण्डारी ने उन को पकड़ लिया, और उन पर चोरी करने का दोष लगाया, तो उन्होंने कहा: ‘देख जो रुपया हमारे बोरों के मुँह पर निकला था, जब हमने उसको कनान देश से ले आकर तुझे लौटा दिया, तब भला, तेरे स्वामी के घर में से हम कोई चाँदी या सोने की वस्तु कैसे चुरा सकते हैं? तेरे दासों में से जिस किसी के पास वह निकले, वह मार डाला जाए, और हम भी अपने उस प्रभु के दास हो जाएँ।’ उत्पत्ति 44:8–9 – Slide número 8
9
तब वे फुर्ती से उठे, और हर एक ने अपनी बोरी भूमि पर उतार दी, और हर एक ने अपने बोरे को खोल दिया। तब वह ढूँढ़ने लगा, और बडे़ के बोरे से लेकर छोटे के बोरे तक खोज की: और कटोरा बिन्यामीन के बोरे में मिला। तब उन्होंने अपने-अपने वस्त्र फाड़े, और अपना-अपना गदहा लादकर नगर को लौट गए। उत्पत्ति 44:11–13 – Slide número 9
10
यहूदा ने यूसुफ के सामने कबूल किया। परमेश्‍वर ने तेरे दासों के अधर्म को पकड़ लिया है। हम, सबके सब अपने प्रभु के दास ही हैं, और वह भी जिसके पास कटोरा निकला।"<br/>लेकिन यूसुफ ने कहा, "ऐसा करना मुझसे दूर रह, जिस जन के पास कटोरा निकला है, वही मेरा दास होगा; और तुम लोग कुशल क्षेम से अपने पिता के पास चले जाओ।" <br/>उत्पत्ति 44:16-17 – Slide número 10
11
यहूदा ने यूसुफ से बिनती की. ‘इसलिए अब तेरा दास इस लड़के के बदले अपने प्रभु का दास होकर रहने की आज्ञा पाए, और यह लड़का अपने भाइयों के संग जाने दिया जाए।<br/>क्योंकि लड़के के बिना संग रहे मैं कैसे अपने पिता के पास जा सकूँगा—मैं उस विपत्ति को कैसे देख पाउँगा जो मेरे पिता पर छा जाएगी?’ उत्पत्ति 44:33–34 – Slide número 11
12
यूसुफ अपने को और रोक न सका। आंसुओं में उसने खुद को अपने भाइयों के सामने प्रकट किया। ‘मैं तुम्हारा भाई यूसुफ हूँ, जिसको तुम ने मिस्र आनेवालों के हाथ बेच डाला था। अब तुम लोग मत पछताओ, और तुम ने जो मुझे यहाँ बेच डाला, इससे उदास मत हो; क्योंकि परमेश्‍वर ने तुम्हारे प्राणों को बचाने के लिये मुझे तुम्हारे आगे भेज दिया है। और वह अपने भाई बिन्यामीन के गले से लिपटकर रोया; और बिन्यामीन भी उसके गले से लिपटकर रोया। उत्पत्ति 45:4-5,14 – Slide número 12
13
यूसुफ ने अपना रथ तैयार किया और अपने पिता इस्राएल से भेंट करने के लिये गोशेन देश को गया, और उससे भेंट करके उसके गले से लिपटा, और कुछ देर तक उसके गले से लिपटा हुआ रोता रहा। तब इस्राएल ने यूसुफ से कहा, ‘मैं अब मरने से भी प्रसन्‍न हूँ, क्योंकि तुझे जीवित पाया और तेरा मुँह देख लिया।’ उत्पत्ति 46:29 – Slide número 13
14
वर्षों बाद, यूसुफ ने अपने भाइयों से कहा, ‘मैं तो मरने पर हूँ; परन्तु परमेश्‍वर निश्चय तुम्हारी सुधि लेगा, और तुम्हें इस देश से निकालकर उस देश में पहुँचा देगा, जिसके देने की उसने अब्राहम, इसहाक, और याकूब से शपथ खाई थी।’ फिर यूसुफ ने इस्राएलियों से यह कहकर कि परमेश्‍वर निश्चय तुम्हारी सुधि लेगा, उनको इस विषय की शपथ खिलाई, "तुम तेरी हड्डियों को यहाँ से उस देश में ले जाएँगे।" उत्पत्ति 50:24–25 – Slide número 14
15
Slide número 15