हम सामान्य आगंतुक आंकड़े एकत्र करने के लिए कुकीज़ का उपयोग करते हैं लेकिन व्यक्तिगत जानकारी नहीं। गोपनीयता नीति
1
जब फसह के पर्व का दिन आया, तो यीशु ने पतरस और यूहन्ना को फसह का भोजन तैयार करने के लिए जगह खोजने के लिए भेजा। उसने उनसे कहा, 'यरूशलेम में प्रवेश करते ही तुम एक मनुष्य को जल का घड़ा उठाए हुए देखोगे। 'जिस घर में वह प्रवेश करे, उसके पीछे पीछे हो ले। घर का स्वामी तुम्हें ऊपर का कमरा दिखाएगा। हमारे लिये वहीं भोजन तैयार करो। – Slide número 1
2
पतरस और यूहन्ना ने यरूशलेम में प्रवेश किया और एक मनुष्य को पानी का घड़ा ले जाते देखा। (यह इस मामले में असामान्य था कि आमतौर पर केवल महिलाएं ही घरेलू उपयोग के लिए पानी ले जाती थीं)। उन्होंने उस आदमी का पीछा किया और वह उन्हें एक घर में ले गया – Slide número 2
3
पतरस और युहन्ना ने घर के मालिक से कहा, 'हमारे गुरू चाहते हैं कि आप हमें अतिथि कक्ष दिखाएं जहां वह अपने शिष्यों के साथ फसह का खाना खा सकते हैं।' मालिक ने उन्हें एक बड़े ऊपरी कमरे में दिखाया। – Slide número 3
4
पतरस और युहन्ना वहीं पर फसह की तैयारी करने लगे। – Slide número 4
5
जब यीशु और उसके चेले आए, तो उन के पांव धोने के लिए कोई दास न था। तब यीशु ने एक कटोरे में पानी डाला, और चेलों के पांव धोने और अंगोछे से पोंछने लगा। – Slide número 5
6
पतरस ने उससे कहा, 'स्वामी, आपको इस तरह हमारे पैर नहीं धोने चाहिए!' यीशु ने उत्तर दिया, 'तुम अब नहीं समझते कि मैं ऐसा क्यों कर रहा हूँ, किसी दिन तुम समझोगे।' 'नहीं,' पतरस ने विरोध किया, ' तुम मेरे पैर कभी नहीं धोओगे!' – Slide número 6
7
'लेकिन अगर मैं नहीं कर सकता, तो तेरा मुझमें कोई भाग नहीं' यीशु ने उत्तर दिया। पतरस ने कहा, 'तो केवल मेरे पैर ही नहीं, मेरे हाथ और सिर भी धो दे!' – Slide número 7
8
फसह मनाने के समय वे सब बैठ गए। यीशु ने कहा, 'दुख उठाने से पहले इस फसह का भोजन मैं ने तुम्हारे साथ खाने की आशा की है।' – Slide número 8
9
जब वे खा रहे थे, तो यीश ने कहा तुममें से एक मुझे पकड़वाएगा। – Slide número 9
10
यह सुनकर उन पर उदासी छा गई और वे एक एक करके उस से कहने लगे क्या वह मैं हूं? उस ने उन से कहा, वह बारहों में से एक है, जो मेर साथ थाली में हाथ डालता है। यदि उस मनुष्य का जन्म ही न होता, तो उसके लिये भला होता। – Slide número 10
11
यहूदा जो यीशु के पास ही बैठा था उसने कहा ‘कहीं वह मैं तो नहीं? यीशु ने उससे कहा तूने आप ही कहा है।’ – Slide número 11
12
यीशु ने इसके बाद यहूदा से कहा तू जो करना चाहता है जल्दी कर। यहूदा उठकर वहाँ से चला गया। दूसरे यह सोचने लगे कि यीशु ने यहूदा को कंगालों को कुछ देने को कहा है। – Slide número 12
13
जब वे खा ही रहे थे, तो यीशु ने रोटी ली, और धन्यवाद करके तोड़ी, और अपने चेलों को यह कहते हुए दी, कि यह मेरी देह है जो तुम्हारे लिए दी गई है। – Slide número 13
14
फिर उस ने कटोरा लेकर धन्यवाद किया, और उन्हें दिया और कहा यह मेरा वाचा का वह लहू है जो बहुतेरों के लिए बहाया जाता है। मैं तुम से कहता हूं, कि दाख का यह रस उस दिन तक कभी न पीऊंगा, जब तक तुम्हारे साथ अपने पिता के राज्य में नया न पीऊं। – Slide número 14
15
यीशु ने अपने चेलों से कहा, मैं तुम्हें एक नई आज्ञा देता हूं, कि एक दूसरे से प्रेम रखो जैसा मैं ने तुम से प्रेम रखा है, वैसा ही तुम भी एक दुसरे से प्रेम रखो। यदि आपस में प्रेम रखोगे तो इसी से सब जानेंगे, कि तुम मेरे चेले हो। – Slide número 15
16
यीशु ने उनसे कहा कि वह उनके लिए स्वर्ग में जगह तैयार करने जा रहा है। – Slide número 16
17
यीशु ने इसके बाद उनसे प्रतिज्ञा की और कहा कि परमेश्वर उनके लिए सहायक के रूप में पवित्रात्मा को भेजेगा। इसके बाद यीशु ने अपने चेलों के लिए प्रार्थना की। – Slide número 17
18
पतरस ने उस से कहा, यदि मुझे मरना भी पड़े तौभी, मैं तुझ से कभी न मुकरूंगा। यीशु ने उसको उत्तर दिया, क्या तू मेरे लिये अपना प्राण देगा? मैं तुझ से सच सच कहता हूं कि मुर्ग बांग न देगा जब तक कि तू तीन बार मेरा इन्कार न कर ले। तब यीशु ने अपने चेलों के साथ गतसमनी के बाग में चला गया। – Slide número 18
19
Slide número 19