हम सामान्य आगंतुक आंकड़े एकत्र करने के लिए कुकीज़ का उपयोग करते हैं लेकिन व्यक्तिगत जानकारी नहीं। गोपनीयता नीति

क्रिसमस की कहानी: मरियम का इलीशिबा के पास जाना

क्रिसमस की कहानी: मरियम एलिजाबेथ से मिलने जाती है।
योगदानकर्ता ल्यूमो प्रोजेक्ट
1
मरियम आपनी कुटुम्बिनी इलीशिबा से मिलने के लिए नासरथ से निकल गई – Slide número 1
2
इलीशिबा और उसका पति जकर्याह एक पहाड़ी प्रदेश यहूदा में रहते थे जो यरूशलेम के पास था – Slide número 2
3
इलीशिबा एक बालक को जन्म देने वाली थी जैसा की परमेश्वर ने उससे और उसके पति जकर्याह से वादा किया था  (उसका बालक बड़े होकर यूहन्ना बप्तिस्मा देने वाला कहलाएगा) – Slide número 3
4
दोनों स्त्रियों ने एक दूसरे को गले मिलकर बधाई दी – Slide número 4
5
मरियम की आवाज़ सुनते ही बालक अचानक इलीशिबा के गर्भ में उछल पड़ा – Slide número 5
6
इलीशिबा पवित्र आत्मा से परिपूर्ण हो गई और उसने ऊंची आवाज़ में पुकारकर मरियम से कहा, ‘तू स्त्रियों में धन्य है और तेरे गर्भ का बालक भी धन्य है ... मुझ पर यह अनुग्रह कैसे हुआ कि मेरे प्रभु की माता मेरे पास आई? धन्य है वह स्त्री जिसने प्रभु पर विश्वास किया वह उसके साथ अपनी वाचा पूरी करेगा ’ – Slide número 6
7
तब मरियम उसके उद्धारकर्ता परमेश्वर की प्रशंसा में गीत गाने लगी  ‘मेरा प्राण परमेश्वर की महिमा करता है और मेरी आत्मा मेरे उद्धारकर्ता परमेश्वर से आनन्दित हुई है ’ – Slide número 7
8
मरियम लगातार परमेश्वर की स्तुति करती रही  लूका 1: 46-55 – Slide número 8
9
मरियम परमेश्वर की प्रशंसा करती रही – Slide número 9
10
मरियम अपने घर नासरथ लौटने से पहले, तीन महीनों तक इलीशिबा के साथ रही – Slide número 10
11
Slide número 11