हम सामान्य आगंतुक आंकड़े एकत्र करने के लिए कुकीज़ का उपयोग करते हैं लेकिन व्यक्तिगत जानकारी नहीं। गोपनीयता नीति

यीशु से कर चुकाने पर प्रश्न

मंदिर में यीशु से कर चुकाने के बारे में पूछताछ की जाती है।
योगदानकर्ता ल्यूमो प्रोजेक्ट
1
फसह के पर्व के दौरान यीश प्रतिदिन मंदिर के आंगन मे बैठकर शिक्षा दिया करता था। – Slide número 1
2
जो यीशु कहता उसे भीड़ ध्यान से सुनती थी। – Slide número 2
3
यीशु की बढ़ती लोकप्रियता से मुख्य याजक चौकन्ने हो गए थे और उसे पकड़कर मार डालने की योजनाएं बना रहे थे। – Slide número 3
4
हेरोदेस के कुछ समर्थ फरीसियों ने यीशु को चालाकी से फंसाने की योजना बनाया और यीशु के पास आए ताकि वह ऐसा कुछ कहे जो रोमियो को उदास करे और वे उसे मृत्युदंड दें। उन्होंने सुननेवालो की भीड़ में अपने जासूसों को भेजा, ताकि वे यीशु से एक प्रश्न पूछ सकें। – Slide número 4
5
जासूस यीशु के पास आकर बोले, ‘गुरू हमें पता है कि आप हमेशा सच ही बोलते हैं। आप सत्य की शिक्षा देते और परमेश्वर का मार्ग सिखाते हैं।’ कैसर को कर देना उचित है कि नहीं? – Slide número 5
6
जो लोग सुन रहे थे वे जानत थे कि ये यीशु को फंसाने का प्रयास था। यदि वह कहता कि कैसर को कर देना उचित है तो वह भीड़ में अपनी लोकप्रियता खो देता क्योंकि वे रोमियों को कर देने की वजह से उनसे घृणा करते थे। – Slide número 6
7
अगर यीशु कहता कि कैसर को कर चुकाना उचित नहीं तब रोमी यीशु को विद्रोही के रूप में बंधी बना लेते और उसे मार डालते। – Slide número 7
8
यीशु जानता था कि ये जासूस उसे चाल में फसाने की कोशिश कर रहे हैं। यीशु ने उत्तर दिया, ‘मुझे एक दीनार का सिक्का दिखाओ।’ – Slide número 8
9
भीड़ सिक्के को देखने लगी। – Slide número 9
10
यीशु ने पूछा, ‘तुम्हें इस पर किसका चित्र दिखता है?’ उन्होंने कहा ‘कैसर का।’ – Slide número 10
11
यीशु ने कहा, ‘तो जो कैसर का है उसे कैसर को दो’ ‘और जो परमेश्वर का है उसे परमेश्वर को दो।’ – Slide número 11
12
जो उसे सुन रहे थे वह उसके उत्तर से आश्चर्यचकित हुए। हेरोदेस के समर्थक और फरीसी यीशु को फसाने में असफल हो चुके थे इसलिए वे हताश थे, लेकिन वे उसे मरवा डालने के लिए मार्ग खोजने लगे। – Slide número 12
13
Slide número 13