हम सामान्य आगंतुक आंकड़े एकत्र करने के लिए कुकीज़ का उपयोग करते हैं लेकिन व्यक्तिगत जानकारी नहीं। गोपनीयता नीति

यीशु ने कुण्ड में एक लंगड़े आदमी को चंगा किया

यीशु सब्त के दिन बेतहसदा के कुण्ड में जाते हैं।
1
यहूदियों का एक पर्व हुआ और यीशु यरूशलेम को गया। यरूशलेम में भेड़-फाटक के पास एक कुण्ड है जो इब्रानी भाषा में बेतहसदा कहलाता है, और उसके पांच ओसारे हैं। – Slide número 1
2
इन में बहुत से बीमार, अन्धे, लंगड़े और सूखे अंग वाले (पानी के हिलने की आशा में) पड़े रहते थे। – Slide número 2
3
वहां एक मनुष्य था, जो अड़तीस वर्ष से बीमारी में पड़ा था। – Slide número 3
4
यीशु ने उसे पड़ा हुआ देखकर और जानकर कि वह बहुत दिनों से इस दशा में पड़ा है, उस से पूछा, ‘क्या तू चंगा होना चाहता है?’ – Slide número 4
5
उस बीमार ने उस को उत्तर दिया, ‘कि हे प्रभु, मेरे पास कोई मनुष्य नहीं, कि जब पानी हिलाया जाए, तो मुझे कुण्ड में उतारे; परन्तु मेरे पहुंचते पहुंचते दूसरा मुझ से पहिले उतर पड़ता है।’ – Slide número 5
6
यीशु ने उस से कहा, उठ, अपनी खाट उठाकर चल फिर। – Slide número 6
7
वह मनुष्य तुरन्त चंगा हो गया, और अपनी खाट उठाकर ... – Slide número 7
8
… चलने फिरने लगा। (वह सब्त का दिन था।) – Slide número 8
9
इसलिये यहूदी उससे, जो चंगा हुआ था, कहने लगे, कि ‘आज तो सब्त का दिन है, तुझे खाट उठानी उचित्त नहीं।’ – Slide número 9
10
उस ने उन्हें उत्तर दिया, कि जिस ने मुझे चंगा किया, उसी ने मुझ से कहा, ‘अपनी खाट उठाकर चल फिर।’ – Slide número 10
11
उन्होंने उस से पूछा वह कौन मनुष्य है जिस ने तुझ से कहा, खाट उठाकर चल फिर? – Slide número 11
12
परन्तु जो चंगा हो गया था, वह नहीं जानता था वह कौन है; क्योंकि उस जगह में भीड़ होने के कारण यीशु वहां से हट गया था। – Slide número 12
13
इन बातों के बाद वह यीशु को मन्दिर में मिला, तब उस ने उस से कहा, ‘देख, तू तो चंगा हो गया है; फिर से पाप मत करना, ऐसा न हो कि इस से कोई भारी विपत्ति तुझ पर आ पड़े।’ – Slide número 13
14
उस मनुष्य ने जाकर यहूदियों से कह दिया, कि जिस ने मुझे चंगा किया, वह यीशु है। – Slide número 14
15
Slide número 15