हम सामान्य आगंतुक आंकड़े एकत्र करने के लिए कुकीज़ का उपयोग करते हैं लेकिन व्यक्तिगत जानकारी नहीं। गोपनीयता नीति

यीशु ने मत्ती को चुना

यीशु चुंगी लेनेवालों और पापियों के साथ भोजन करता है।
1
जब यीशु कफरनहूम में गया, तो उसने मत्ती नाम एक मनुष्य को चुंगी चौकी पर बैठे देखा, – Slide número 1
2
और उस से कहा, मेरे पीछे हो ले। वह उठकर उसके पीछे हो लिया। – Slide número 2
3
और जब यीशु मत्ती के घर में भोजन करने के लिये बैठा  ... – Slide número 3
4
... तो बहुतेरे चुंगी लेने वाले और पापी आकर यीशु और उसके चेलों के साथ खाने बैठे। – Slide número 4
5
यह देखकर फरीसियों ने उसके चेलों से कहा... – Slide número 5
6
‘तुम्हारा गुरू चुंगी लेने वालों और पापियों के साथ क्यों खाता है?’ – Slide número 6
7
उस ने यह सुनकर उन से कहा, वैद्य भले चंगों को नहीं परन्तु बीमारों को अवश्य है। – Slide número 7
8
‘सो तुम जाकर इस का अर्थ सीख लो, कि मैं बलिदान नहीं परन्तु दया चाहता हूं; क्योंकि मैं धमिर्यों को नहीं परन्तु पापियों को बुलाने आया हूं।' – Slide número 8
9
Slide número 9