हम सामान्य आगंतुक आंकड़े एकत्र करने के लिए कुकीज़ का उपयोग करते हैं लेकिन व्यक्तिगत जानकारी नहीं। गोपनीयता नीति

यीशु व्यभिचार और तलाक के बारे में सिखाते है

यीशु व्यभिचार के पाप और तलाक के परिणामों के बारे में सिखाते है।
1
यीशु एक पहाड़ पर चढ़ गया और अपने चेले को  यह उपदेश देने लगा: ‘तुम सुन चुके हो कि कहा गया था, कि व्यभिचार न करना।’ – Slide número 1
2
‘परन्तु मैं तुम से यह कहता हूं, कि जो कोई किसी स्त्री पर कुदृष्टि डाले वह अपने मन में उस से व्यभिचार कर चुका।’ – Slide número 2
3
‘यदि तेरी दाहिनी आंख तुझे ठोकर खिलाए, तो उसे निकालकर अपने पास से फेंक दे! – Slide número 3
4
‘क्योंकि तेरे लिये यही भला है कि तेरे अंगों में से एक नाश हो जाए और तेरा सारा शरीर नरक में न डाला जाए। – Slide número 4
5
‘और यदि तेरा दाहिना हाथ तुझे ठोकर खिलाए, तो उस को काटकर अपने पास से फेंक दे! – Slide número 5
6
‘क्योंकि तेरे लिये यही भला है कि तेरे अंगों में से एक नाश हो जाए और तेरा सारा शरीर नरक में न डाला जाए। – Slide número 6
7
‘यह भी कहा गया था, कि जो कोई अपनी पत्नी को त्याग दे तो उसे त्यागपत्र दे।” – Slide número 7
8
‘परन्तु मैं तुम से यह कहता हूं कि जो कोई अपनी पत्नी को व्यभिचार के सिवा किसी और कारण से छोड़ दे, तो वह उस से व्यभिचार करवाता है; और जो कोई उस त्यागी हुई से ब्याह करे, वह व्यभिचार करता है॥’ – Slide número 8
9
इस कहानी का एक मुफ्त डाउनलोड कई भाषाओं में उपलब्ध है।  www.gnpi.org/media/the-global-gospel – Slide número 9