हम सामान्य आगंतुक आंकड़े एकत्र करने के लिए कुकीज़ का उपयोग करते हैं लेकिन व्यक्तिगत जानकारी नहीं। गोपनीयता नीति

मूसा और सोने का बछड़ा

इस्राएल के लोग सोने की मूर्ति बनाते हैं।
योगदानकर्ता माई-एल-लव
1
जब लोगों ने देखा कि मूसा को सीनै पर्वत से उतरने में विलम्ब हो रहा है, तब वे हारून के पास इकट्ठे होकर कहने लगे, “अब हमारे लिये देवता बना, जो हमारे आगे आगे चले; क्योंकि उस पुरुष मूसा को जो हमें मिस्र देश से निकाल ले आया है, हम नहीं जानते कि क्या हुआ?” – Slide número 1
2
हारून ने उनसे कहा, “तुम्हारी स्त्रियों और बेटे बेटियों के कानों में सोने की जो बालियाँ हैं उन्हें उतारो, और मेरे पास ले आओ।” तब सब लोगों ने उनके कानों से सोने की बालियों को उतारा, और हारून के पास ले आए। हारून ने उन्हें उनके हाथ से लिया, और एक बछड़ा ढालकर बनाया, और टाँकी से गढ़ा। तब लोग कहने लगे, “हे इस्राएल, तेरा ईश्‍वर जो तुझे मिस्र देश से छुड़ा लाया है, वह यही है।”<br/>और दूसरे दिन लोगों ने भोर को उठकर होमबलि चढ़ाए, और मेलबलि ले आए; फिर बैठकर खाया पिया, और उठकर खेलने लगे। – Slide número 2
3
यहोवा ने मूसा से कहा, 'इस पर्वत से नीचे जाओ। लोगों ने पिघले हुए सोने का एक बछड़ा बनाया है। उन्होंने उसे दण्डवत् किया और बलिदान चढ़ाये। वे कितने जिद्दी हैं. मैं उन पर इतना क्रोधित हूं कि मैं उन्हें नष्ट करने जा रहा हूं। तब मैं तुम्हें और तुम्हारे वंशजों को एक महान राष्ट्र बनाऊंगा।'<br/>मूसा ने अपने परमेश्वर यहोवा से विनती की कि वह लोगों को नष्ट न करे और परमेश्वर ने उसकी बात सुनी। – Slide número 3
4
मूसा पहाड़ से नीचे चला गया। उसने अपने हाथों में वे दो पत्थर की पटियाएँ ले रखी थीं जिन्हें परमेश्वर ने बनाया था और जिनके दोनों ओर उसकी आज्ञाएँ लिखी हुई थीं।<br/>जब मूसा छावनी के निकट आया, तो उसने सोने का बछड़ा और नाचते हुए देखा। मूसा का कोप भड़क उठा<br/>उसने पत्थर की तख्तियाँ पहाड़ के नीचे फेंककर तोड़ दीं। तब उसने उनके बनाए हुए बछड़े को लेकर आग में डाल के फूँक दिया। और पीसकर चूर चूरकर डाला, और जल के ऊपर फेंक दिया, और इस्राएलियों इस्राएलियों को वह जल पीने को विवश किया। – Slide número 4
5
मूसा ने छावनी के द्वार पर खड़े होकर कहा, जो कोई यहोवा के पीछे चलना चाहे वह मेरे पास आए। और लेवी के परिवार के सब लोग मूसा के पास इकट्ठे हो गए। – Slide número 5
6
तब मूसा ने लेवी के लोगों को उन लोगों को दंडित करने का आदेश दिया जिन्होंने अवज्ञा की थी और प्रभु का अनुसरण नहीं करना चाहते थे। – Slide número 6
7
तब मूसा ने यहोवा से प्रार्थना की, 'इन लोगों ने एक भयानक काम किया है। अब, कृपया उन्हें क्षमा करें। यदि तुम ऐसा नहीं करोगे, तो उस पुस्तक से मेरा नाम मिटा दो, जिसमें तुमने अपने लोगों के नाम लिखे हैं।'<br/>परन्तु यहोवा ने मूसा से कहा, 'मैं अपनी पुस्तक में से उन लोगों के नाम मिटा दूंगा जिन्होंने मेरे विरुद्ध पाप किया है। जाओ और उन लोगों का नेतृत्व करो जहां मैंने तुमसे कहा है। मेरा दूत तेरे आगे आगे चलेगा<br/>समय आने पर मैं उन्हें उनकी अवज्ञा का दण्ड दूँगा।' – Slide número 7
8
Slide número 8