हम सामान्य आगंतुक आंकड़े एकत्र करने के लिए कुकीज़ का उपयोग करते हैं लेकिन व्यक्तिगत जानकारी नहीं। गोपनीयता नीति

एस्तेर की कहानी: भाग 2- एस्तेर का यहूदियों को बचाने की योजना बनाना

रानी एस्तेर और यहूदी उपवास करते हैं और छुटकारे के लिए प्रार्थना करते हैं।
योगदानकर्ता स्वीट पब्लिशिंग
1
अध्याय 4: जब यहूदियों ने कानून के बारे में सुना कि बारहवें महीनें के तेरहवें दिन, उन्हें मार ड़ाला जाएगा तो वे रोने और छाती पीटने लगे। बहुत से लोग शोक प्रकट करने के लिए टाट ओढ़कर राख में बैठ गए। – Slide número 1
2
जब मोर्दकै ने हामान की यहूदियों को मारने की योजना के बारे में सुना तो उसने अपने वस्त्र फाड़ ड़ाले और वह अपने सिर पर राख ड़ाले और टाट ओढ़े हुए सारे नगर में छाती पीटता हुआ घूमने लगा। – Slide número 2
3
जब एस्तेर ने मोर्दकै के विलाप के बारे में सुना तो उसने राजा के सेवक हाताक के हाथों उसके पास वस्त्र भिजवाए ताकि वह टाट के बदले उन्हें पहने। लेकिन उसने उन्हें पहनने से मना कर दिया। – Slide número 3
4
हाताक को एस्तेर ने दोबारा भेजा ताकि वह मोर्दकै की चिंता का कारण पता कर सके। मार्दकै ने हाताक के हाथ में हामान का आज्ञा पत्र थमा कर उसे बताया कि हामान ने यहूदियों को मारने के लिए राजा के खजाने में कितना धन जमा कराने की प्रतिज्ञा की है। उसने हाताक से कहा कि वह एस्तेर से कहे कि वह राजा के सामने यहूदियों के जीवन की भीख मांगने के लिए जाए। – Slide número 4
5
हाताक ने सारा समाचार एस्तेर को सुनाया। ‘जो कोई राजा के भीतरी कमरे में बिना बुलाए जाता था उसे राजा मरवा देता है, केवल राजा के सोने का राजदंड उसकी ओर बढ़ाने पर ही उसे छोड़ा जाता था। एस्तेर ने मोर्दकै से कहा कि राजा ने मुझे 30 दिनों से अपने पास नहीं बुलाया है।' – Slide número 5
6
एस्तेर का संदेश मोर्दकै के पास पहुंचाया गया। उसने उसके पास एक और संदेश भेजा। ‘तू यह न सोचना कि तू महल में रहने के कारण सारे यहूदियों में से बच जाएगी।’ अगर तू चुप रही तो यहूदी नष्ट हो जाएंगे। कौन जानता है कि तुझे इस समय हमारी सहायता करने के लिए ही रानी चुना गया हो? – Slide número 6
7
एस्तेर ने मोर्दके के पास उत्तर भिजवाया, ‘सारे यहूदियों को शूशन में एकत्रित कर और तीन दिन तक मेरे लिए उपवास करना और प्रार्थना करना और कुछ न खाना मैं भी तेरे संग प्रार्थना और उपवास करूंगी। इसके बाद मैं राजा के पास बिना बुलाए ही जाऊॅंगी और यदि मैं मरुँ तो मर जाऊॅं। – Slide número 7
8
अध्याय 5: तीसरे दिन एस्तेर अपने राजकीय वस्त्र पहनकर राजा के भीतरी आंगन के सामने खड़ी हो गई। जब राजा ने उसे देखा तो वह प्रसन्न हो गया और उसकी जान बख्शने के लिए अपना सोने का राजदंड उसकी ओर बढ़ा दिया। – Slide número 8
9
राजा ने कहा, ‘तुझे क्या चाहिए ? यदि तू मेरा आधा राज्य भी मांगेगी तो तुझे दिया जाएगा। एस्तेर ने कहा, मैं राजा और हामान को एक विशेष भोज के लिए आमंत्रित करना चाहूॅंगी। – Slide número 9
10
इसलिए राजा और हामान एस्तेर के तैयार किए हुए भोज में गए। राजा ने पूछा, ‘तेरी क्या विनती है?’ – Slide número 10
11
एस्तेर ने कहा, ‘मैं राजा और हामान को कल भी भोज में बुलाना चाहती हूॅं और इसके बाद मैं इस प्रश्न का उत्तर दूॅंगी।‘ – Slide número 11
12
हामान खुश होता हुआ महल के बाहर चला गया लेकिन जब उसने मोर्दकै को उसके सामने न झुकते हुए देख तो वह आग-बबूला हो गया। – Slide número 12
13
हामान अपने मित्र और उसकी पत्नी जेरेश के पास जाकर अपने धन और पुत्रों की बड़ाई करने लगा और बताने लगा कि राजा ने किस प्रकार उसे सम्मान दिया था। वह बोला, मुझे राजा और रानी ने कल भोज में आमंत्रित किया है। लेकिन जब तक मोर्दकै राजा के फाटक पर बैठता रहेगा मैं आनंदित नहीं हो सकता। – Slide número 13
14
उसके मित्र और उसकी पत्नी ने उसे एक सुझाव दिया कि, वह एक खंभा खड़ा करवाया और राजा से मोर्दकै को उस पर लटकाने की विनती करे। हामान को सुझाव अच्छा लगा उसने 75 फुट ऊॅंचा खंभा खड़ा करवा दिया। – Slide número 14
15
अध्याय 6: उस रात राजा सो नहीं सका उसने अपने राज्य के इतिहास की पुस्तक मंगवाई, पुस्तक उसके सामने पढ़ी गई। जब राजा को पढ़कर सुना गया कि कैसे मोर्दकै राजा की हत्या के षड़यंत्र को उजागर किया था तो उसने पूछा, मोर्दकै को इस कार्य के लिए किस प्रकार सम्मान दिया गया था? – Slide número 15
16
सेवकों ने उत्तर दिया, ‘उसके लिए कुछ भी नहीं किया गया। राजा ने पूछा, शाही आंगन में कौन खड़ा हुआ है। उन्होंने कहा हामान आंगन में खड़ा हुआ है। (हामान मोर्दकै को खंभे पर लटकाने की अनुमति लेने के लिए आया हुआ था।) राजा ने आज्ञा दी, ‘हामान को अंदर बुलाओ।’ – Slide número 16
17
राजा ने हामान से पूछा? ‘यदि राजा किसी का आदर करना चाहे तो उसे क्या करना चाहिए?’ उसने सोचा कि राजा उसका सम्मान करना चाहता है, इसलिए हामान ने कहा, ‘उस मनुष्य को शाही वस्त्र पहनाएं जाएं जो राजा पहनता है और उसे उस घोड़े पर बिठाया जाये जिसकी सवारी राजा ने की हो। – Slide número 17
18
इसके बाद राजा का सबसे उत्तम सेवक घोड़े को सारे नगर में यह कहकर घुमाए। कि जिसकी प्रतिष्ठा राजा करना चाहे उसके साथ ऐसा ही किया जाएगा।’ – Slide número 18
19
‘राजा ने आज्ञा दी जा जाकर एक वस्त्र और घोड़ा ले आ। और जैसा तूने सुझाव दिया है वैसा ही मोर्दकै यहूदी के साथ कर जो मेरे फाटक पर बैठता है। एक भी बात छूटने न पाए। – Slide número 19
20
इसलिए हामान ने मोर्दकै को शाही वस्त्र पहनाए और उसे घोड़े पर बिठाया और उसके आगे-आगे सारे नगर में यह कहता हुआ चला कि, ‘जिसकी प्रतिष्ठा राजा करना चाहे उसके साथ ऐसा ही किया जाएगा।’ – Slide número 20
21
तिरस्कृत होकर हामान दुख के मारे अपने घर आया और सारा समाचार अपनी पत्नी और मित्रों को कह सुनाया। उन्होंन कहा, ‘मोर्दकै तेरे लिए ठोकर का कारण तू उसके विरोध में खड़ा नहीं हो सकता, तू बर्बाद हो जाएगा।’ – Slide número 21
22
उसी क्षण राजा के सेवक हामान को एस्तेर के भोज में लेने के लिए आ गए, जो एस्तेर ने राजा और हामान के लिए तैयार करवाया था। – Slide número 22
23
Slide número 23