हम सामान्य आगंतुक आंकड़े एकत्र करने के लिए कुकीज़ का उपयोग करते हैं लेकिन व्यक्तिगत जानकारी नहीं। गोपनीयता नीति

कैन और हाबिल

कैन अपने गुस्से पर काबू नहीं कर पाता और हाबिल को मार डालता है।
योगदानकर्ता स्वीट पब्लिशिंग
1
आदम और हव्वा के पुत्र उत्पन्न हुआ और उन्होंने उसका नाम कैन रखा। बाद में, हव्वा ने एक और पुत्र को जन्म दिया और उसका नाम हाबिल रखा गया। – Slide número 1
2
बड़ा होकर कैन किसान बन गया और हाबिल एक चरवाहा बन गया। – Slide número 2
3
जब फसल की कटनी का समय आया तो कैन ने अपनी फसल में से कुछ परमेश्वर को चढ़ाया। हाबिल भी अपने मेंमनों मे से सबसे उत्तम परमेश्वर के लिए लेकर आया। – Slide número 3
4
परमेश्वर ने हाबिल की भेंट को ग्रहण कर लिया, लेकिन कैन के भेंट को ग्रहण नहीं किया। इस कारण कैन क्रोधित और हताश हुआ। – Slide número 4
5
परमेश्वर ने कैन से पूछा, ‘तू क्यों इतना क्रोध कर रहा हैं, अगर तूने भला किया होता तो क्या तेरी भेंट ग्रहण नहीं की जाती? लेकिन, यदि तू भला करने से इंकार करता है तो तेरे द्वार पर पाप खड़ा है ताकि तुझे अपने नियंत्रण में ले ले। लेकिन तुझे उसे हराकर उसका स्वामी बनना होगा। – Slide número 5
6
एक दिन कैन ने अपने भाई से खेतों में चलने के लिए कहा। – Slide número 6
7
जब वे खेत में थे तो कैन ने अपने भाई हाबिल पर हमला करके उसे मार ड़ाला। – Slide número 7
8
कुछ देर बाद परमेश्वर ने कैन से पूछा, ‘तेरा भाई हाबिल कहाँ है?' – Slide número 8
9
कैन बोला, ‘क्या मैं मेरे भाई का पहरेदार हूँ?' परमेश्वर ने उससे कहा, तूने यह क्या किया है? सुन, तेरे भाई का लहू भूमि से पुकार रहा है। अब से तू श्रापित है। अब से भूमि तेरे लिए अच्छी फसल नहीं उपजाएगी, चाहे तू कितना भी परिश्रम करे। लेकिन, अब से तू जीवन भर भगोड़ा बनकर पृथ्वी पर भटकता रहेगा। – Slide número 9
10
कैन बोला, ‘मेरा दंड सहने से बाहर है। आपने मुझे निकाल दिया और एक भगोड़ा बना दिया है, जो कोई मुझे खोजेगा वह मुझे मार ड़ालेगा। परमेश्वर ने उससे कहा, ‘नहीं, जो कोई तुझे मारेगा उसे सात गुणा अधिक दंड दिया जाएगा। – Slide número 10
11
परमेश्वर ने कैन पर एक चिन्ह लगा दिया ताकि कोई उसे अकेला पाकर मार न ड़ाले। कैन परमेश्वर के उपस्थिति से दूर चला गया और नोद देश में जो अदन के पूर्व में है उसमें बस गया। – Slide número 11
12
Slide número 12