हम सामान्य आगंतुक आंकड़े एकत्र करने के लिए कुकीज़ का उपयोग करते हैं लेकिन व्यक्तिगत जानकारी नहीं। गोपनीयता नीति

पौलुस और बरनाबास अन्ताकिया और इकोनियम में

पौलुस और बरनबास अन्ताकिया और इकुनियुम जाते हैं।
योगदानकर्ता स्वीट पब्लिशिंग
1
पौलुस, बरनबास और मरकुस ने कुप्रुस के पापहोस से पिरगा के बंदरगाह की ओर प्रस्थान किया। – Slide número 1
2
पेरगा एक ग्रीक शहर और पैम्फिलिया नामक क्षेत्र की राजधानी थी। (यह क्षेत्र अब आधुनिक तुर्की का हिस्सा है)। – Slide número 2
3
जब वे पिरगा में उतरे, तो यूहन्ना मरकुस ने पौलुस और बरनबास को छोड़कर यरूशलेम लौटने का निश्चय किया। – Slide número 3
4
पौलुस और बरनाबास अन्ताकिय नाम के क्षेत्र की राजधान पीसिदीया के भीतरी इलाकों की ओर बढ़े। पीसिदीया अन्ताकिय का एक महत्वपूर्ण शहर था जहाँ कई व्यापारिक मार्ग मिलते थे। – Slide número 4
5
जब पौलुस और बरनबास आराधनालय में गए, तो सेवा के निरीक्षकों ने उनके पास यह सन्देश भेजा, कि हे भाइयो, यदि तुम्हारे पास प्रोत्साहन की कोई बात हो तो आकर देना। – Slide número 5
6
पौलुस ने उनसे बातें करने लगा कि कैसे परमेश्वर ने उन्हे मिस् की गुलामी से छुड़ाया था और  कैसे उनसे राजा दाऊद के वंश  से एक मसीहा के आने की  प्रतिज्ञा दी थी। – Slide número 6
7
इसके बाद पौलुस ने उन्हें यीशु  के बारे में बताया, जिसे क्रूस पर चढ़ाया गया था और व मुर्दों में से जी उठा था और  वही परमेश्वर का चुना हुआ उद्धारकर्ता और मसीह था (प्रेरितों के काम 13ः16-41) – Slide número 7
8
जब पौलुस और बरनबास आराधनालय से चले गए, तो लोगों ने उनसे विनती की कि वे अगले सप्ताह वापस आकर इन मामलों के बारे में और बात करें। – Slide número 8
9
अगले सप्ताह पौलुस को सुनने के  लिए भारी भीड़ जमा हो गई । पौलुस की बातों के कारण  कुछ यहूदी उससे ईर्ष्या करने लगा  और उसकी निंदा करने लगे जो  बातें वह कह रहा था वे उनके  विरूद्ध वाद विवाद करने लगे। पौलुस ने घोषणा की, जैसे  की यहूदियों ने मसीह के सन्देश  का तिरस्कार किया था, इस  कारण वे अब से अन्यजातियों को ये संदेश बताने वाले थे ।बहुत से अन्यजाति मसीही बन गए  और वे आनंद और पवित्रात्मा स भर गए। – Slide número 9
10
यहूदियों ने प्रभावशाली धार्मि  शास्त्रियों और नगर के अगुवो  को भड़का दिया, और उन्होंने  पौलुस और बरनाबास के  विरूद्ध एक भीड़ एकत्र की  और उन्हें शहर से बाहर भगा  दिया। – Slide número 10
11
पौलुस और बरनाबास ने तिरस्कार  के चिन्ह के रूप में अपने पांव की धूल को झाड़ा और इकोनियम नगर को चले गए। – Slide número 11
12
पौलुस और बरनाबास यहूदियों के  आराधनालय में गए और बड़ी  सामर्थ से प्रचार किया और यहूदी और यूनानी भारी संख्या मे विश्वासी बन गए। वे उस नगर में कुछ समय तक  ठहरे और परमेश्वर ने उन्हें अद्भुत चिन्हों और चमत्कारों को करने की सामर्थ दी। – Slide número 12
13
हालांकि कुछ यहूदियों ने परमेश्व के संदेश को बिगाड़ा और अन्यजातियों के मन में पौलुस और बरनाबास के विरूद्ध जहर भर दिया और मतो में विभाजन हो गया। कुछ  ने यहूदियों का साथ दिया तो कुछ  पौलुस और बरनाबास के पक्ष मे थे। – Slide número 13
14
यहूदियों और अन्यजातियों की एक भीड़ ने अपने अगुओं के साथ मिलकर पौलुस और बरनाबास पर  पत्थरवाह करने की योजना बनाई। – Slide número 14
15
पौलुस और बरनाबास ने जब  इस योजना के बारे में सुना तो व इकोनियम से भागकर लुस्त्रा क्षेत् के लुकिनिया नगर में आ गए। – Slide número 15
16
Slide número 16