हम सामान्य आगंतुक आंकड़े एकत्र करने के लिए कुकीज़ का उपयोग करते हैं लेकिन व्यक्तिगत जानकारी नहीं। गोपनीयता नीति

यरूशलेम में विजय प्रवेश

यीशु के के यरूशलेम पहुँचने पर भीड़ ने खजूर के पेड़ की डालियाँ हिलायी ।
योगदानकर्ता स्वीट पब्लिशिंग
1
फसह का पर्व आने वाला था  यीशु अपने चेलों के साथ पहाडि़यों के मार्ग से होकर यरूशलेम जा रहा था। – Slide número 1
2
जब वह जैतून नाम पहाड़ पे  बैतफगे और बैतनियाह के पास  पहुंचे तो यीशु ने अपने चेलों मे  से दो को यह कहके भेजा  कि सामने के गांव में जाओ  और उस में पहुंचते ही एक गदही का बच्चा जिस पर कभी  कोई सवार नहीं हुआ, बन्ध  हुआ तुम्हें मिलेगा, उसे खोल कर लाओ। – Slide número 2
3
यदि कोई तुम से पूछे, की क्यों खोलते हो, तो यह कह देना, कि प्रभु को इस का प्रयोजन है। चेले तुरंत चल गए। – Slide número 3
4
बाहर गली में गधे को दरवाजे से बंधा पाया और उसे खोलना शुरू किया। जब वे ऐसा ही कर रहे थे, तब गधी के स्वामियों ने कहा, 'यह क्या कर रहे हो, उस गधी के बच्चे को खोल रहे हो?' – Slide número 4
5
उन्होंने कहा, प्रभु को इस का प्रयोजन है। गधे के स्वामियों न उसे जाने दिया। – Slide número 5
6
वे उस को यीशु के पास लेके आए और अपने कपड़े उस गधे पर डालकर यीशु को उस  पर सवार किया। – Slide número 6
7
बहुत से लोगों ने अपने लबादे या खजूर की शाखाओं को जमीन पर फैला दिया ताकि यीशु उस पर सवार हो सके जबकि अन्य लोग खजूर के पत्ते हिला रहे थे। – Slide número 7
8
लोग चिल्लाते हुए यीशु के आगे दौड़े, 'दाऊद के पुत्र को होशाना!' (होसन्ना का अर्थ है 'बचाओ')। अन्य चिल्लाए, 'धन्य है वह जो प्रभु के नाम से आता है!' – Slide número 8
9
कुछ लोग पुकारने लगे, आसमानो के आसमान में होशाना। – Slide número 9
10
भीड़ में से कुछ फरीसियों ने यीशु से कहा, 'गुरु, अपने शिष्यों से कहो कि चिल्लाना बंद करें।' – Slide número 10
11
यीशु ने उत्तर दिया, कि तुम से कहता हूं, यदि ये चुप रहें, तो पत्थर चिल्ला उठेंगे। – Slide número 11
12
Blank – Slide número 12