हम सामान्य आगंतुक आंकड़े एकत्र करने के लिए कुकीज़ का उपयोग करते हैं लेकिन व्यक्तिगत जानकारी नहीं। गोपनीयता नीति

यहोशूः ऐ पर दूसरा हमला

यहोशू ऐ को जीतने के लिए घात लगाता है।
योगदानकर्ता स्वीट पब्लिशिंग
1
जब उन्होंने ऐ पर हमला किया तो इस्राएल हार गया था क्योंकि आकान अवज्ञाकारी था और यरीहो से क़ीमती सामान लूटकर अपने पास रखा। एक बार उस अनाज्ञाकारिता से निपटने के बाद, प्रभु अब अपने लोगों पर क्रोधित नहीं था। – Slide número 1
2
यहोवा ने यहोशू से कहा, 'डरो मत। अपने सभी लड़ने वाले आदमियों को लो और ऐ पर हमला करो। तुम उन्हें वैसे ही नष्ट करोगे जैसे तुमने यरीहो और उसके राजा को नष्ट किया था। इस समय तुम लूट और पशुओं को अपके लिए रख सकते हो। नगर के पीछे घात लगाओ। – Slide número 2
3
यहोशू ने अपने 30,000 सर्वश्रेष्ठ योद्धाओं को चुना और उन्हें रात के समय बाहर भेज दिया। योजना शहर के पीछे छिपने की थी। एक और समूह सामने से हमला करेगा और भाग जाएगा जैसा कि उन्होंने पहले किया था जब शत्रु अपने नगर से बाहर निकल जाते तो वे लोग जो घात लगाकर बैठे हुए थे वे नगर में घुसकर उस पर कब्जा कर लेते। – Slide número 3
4
अगले दिन सवेरे यहोशू और उसके योद्धाओं ने ऐ की उत्तरी ओर डेरे डाले, और उनके और नगर के बीच एक तराई थी। 5,000 पुरुष नगर के पश्चिम की ओर घात लगाकर बैठे थे। – Slide número 4
5
जब ऐ के राजा ने इस्राएलियों को तराई के पार देखा, तब सवेरे सवेरे वह अपनी सारी सेना समेत निकलकर उन पर टूट पड़ा। उसे पता ही नहीं चला कि घात लगाया गया है। – Slide número 5
6
ऐ और पास के बेतेल नगर के सब लोगों ने इस्राएलियों पर चढ़ाई की, और ऐ को बिना सुरक्षा के छोड़ गए। – Slide número 6
7
यहोशू और इस्राएली सेना वीराने की ओर ऐसे भागे मानो उन्हें बुरी तरह पीटा गया हो। – Slide número 7
8
इसके बाद परमेश्वर ने यहोशू से कहा, ‘अपने भाले को ऐ नगर की ओर कर क्योंकि मैं नगर को तेरे हवाले कर दूँगा।’ यहोशू ने आज्ञा मानी। – Slide número 8
9
और जो लोग घात लगाकर बैठ थे वे नगर में घुस गये। उन्होंने उस पर कब्जा करके उसे आग लगा दी। – Slide número 9
10
ऐ के लोगो ने नगर से धुआ उठते देखा। और जो इस्राएल मरूस्थल की ओर भाग रहे थे व मुड़कर उनका पीछा करने लगे जिन्होंने ऐ नगर पर कब्जा किया था, वे भी शत्रुओं पर पीछे से हमला करने के लिए बाहर  गए। – Slide número 10
11
यहोशू ने अपना भाला युद्ध जीतने तक बढ़ाया। एक भी शत्रु जीवित या बच नहीं पाया। ऐ के राजा को जीवित पकड़ लिया गया और मार डाला गया। उसके शरीर पर पत्थरों का बड़ा ढेर लगा दिया। – Slide número 11
12
और जैसा कि परमेश्वर ने आज्ञ दी थी उन्होनें पशुओं और नगर के खजानों को अपने लिए लूट के रूप में ले लिया। – Slide número 12
13
ऐ नगर को जलाकर भूमि मे मिला दिया गया और उसे फि कभी दुबारा नहीं बनाया गया। – Slide número 13
14
यहोशू ने इबाल पर्वत पर परमेश्वर के लिए एक वेदी बनाई। इस्राएली दो समुहो में एकत्रित हुए एक इबाल पर्व के सामने और एक गेरिज्मि पर्व के सामने। इसके बाद यहोशू न वो आज्ञा पढ़ी जो उसे परमेश्व ने दी थी। – Slide número 14
15
Slide número 15