हम सामान्य आगंतुक आंकड़े एकत्र करने के लिए कुकीज़ का उपयोग करते हैं लेकिन व्यक्तिगत जानकारी नहीं। गोपनीयता नीति

राजा शाऊल का अमालेकियों पर आक्रमण

राजा शाऊल, अमालेकियों और एक आज्ञा का उल्लंघन।
योगदानकर्ता स्वीट पब्लिशिंग
1
जब शाऊल राजा बना तब वह 30 साल का था। उसने पलिश्तियों के विरूद्ध सेना को इकट्ठा किया। हरेक मजबूत और साहसी व्यक्ति को उसके योद्धाओं में मिला लिया जाता था। – Slide número 1
2
शमूएल यहोवा कि ओर से एक संदेश लेकर शाऊल के पास आया। उसने कहा कि यहोवा अमालेकियों को दंड देना चाहता है क्योंकि जब मूसा इस्राएलियों को जंगल में से होकर ले जा रहा था तब अमालेकियों ने इस्राएलियों पर आक्रमण किया था और कुछ को मार डाला था। तू उन पर आक्रमण कर और उन्हें नष्ट कर, तू उनके जानवरों को भी नष्ट कर डालना कोई भी जीवित न रहने पाए। – Slide número 2
3
शाऊल ने अपने 200,000 से ज्यादा लोगों को तेलैम में बुलवाया। – Slide número 3
4
और वे दक्षिण में अमालेकियों कि सीमा के ओर चल पड़े। और मार्ग में उन्होंने आसपास रहने वाले केनियों को चिताया कि वे युद्ध से दूर रहें तो उनके जीवन बख्श दिए जायेंगे। इस्राएली जब मिस्र से बाहर निकले तब केनियों ने उनसे कृपा भरा व्यवहार किया था। – Slide número 4
5
राजा शाऊल और उसकी सेना अमालेकियों के विरूद्ध एक दर्रे में घात लगाकर बैठ गए। – Slide número 5
6
और जैसा कि यहोवा ने आज्ञा दी थी इस्राएलियों ने अमालेकियों पर आक्रमण कर दिया। – Slide número 6
7
और जैसे ही अमालेकी भागने लगे शाऊल की सेना ने उनका मिस्र की सीमा तक पीछा किया और सभी को मार डाला। – Slide número 7
8
उन्होंने अमालेकियों के राजा अगाग को पकड़ लिया। परन्तु यहोवा कि आज्ञा मानने के बजाए शाऊल ने अगाग का जीवित रखा और उसे कैदी बना लिया । – Slide número 8
9
उन्होंने सारे कमजोर जानवरों को मार डाला लेकिन अच्छे और बेहतर भेड़ और मवेशी अपने पास रखकर यहोवा कि आज्ञा का उल्लंघन किया। उन्होंने कुछ को लूट समझकर और कुछ को यहोवा के लिए बलि चढ़ाने के लिए रखने का निर्णय किया । – Slide número 9
10
यहोवा ने शमूएल से कहा मुझे शाऊल को राजा बनाने पर खेद है क्योंकि वह मेरी ओर से फिर गया है और उसने मेरे निर्देशों को नहीं माना। – Slide número 10
11
शमूएल क्रोधित हुआ और सारी रात यहोवा से विनती करता रहा। – Slide número 11
12
सुबह के शुरू होते ही शमूएल शाऊल से मिलने के लिए निकल पड़ा। उसे बताया गया कि शाऊल अपने आदर के लिए कर्मेल में स्मारक बनाने के लिए गया और फिर वहाँ से वह गिलगाल को चला गया। – Slide número 12
13
और जब शमूएल ने राजा शाऊल को ढूँढ लिया तो राजा ने उससे कहा, कि मैंने यहोवा के सारे निर्देशों का पालन किया है।  शमूएल ने उत्तर दिया ‘फिर क्यों मेरे कानों में भेड़ के मिमियाने कि आवाज़ आ रही है? और ये मवेशियों के बोलने का शब्द जो मैं सुन रहा हूँ क्या है? – Slide número 13
14
शाऊल समझाने लगा कि ये पशु अमालेकियों से लूटे गए हैं परन्तु उन में से उत्तम यहोवा को बलि चढ़ाने के लिए हैं।  शमुएल ने उत्तर दिया, यहोवा ने तुझे दुष्ट अमालेकियों को नष्ट करने के लिए भेजा था तुने क्यों आज्ञा उल्लंघन किया और लूटमारी की? – Slide número 14
15
शाऊल ने विरोध करते हुए कहा कि मैंने आज्ञा का पालन किया है? मैंने सम्पूर्ण रीति से अमालेकियों को नष्ट कर दिया और उनके राजा अगाग को बंदी बनाकर ले आया । सैनिकों ने उत्तम भेडें और मवेशी ले लिए लेकिन इनमे से सर्वोत्तम यहोवा के बलिदान के लिए है। – Slide número 15
16
शमूएल ने उत्तर दिया क्या यहोवा आज्ञा के माने जाने से ज्यादा बलिदानों के चढ़ाने से प्रसन्न होता है? बलिदान से उत्तम आज्ञा का माना जाना है। तूने उसके विरूद्ध जाकर जो कि तुझसे कहा गया था जादू-टोने और झूठे देवताओं कि आराधना करने जैसा पाप किया है। तू यहोवा के वचन से पलट गया इसलिए यहोवा भी तुझे राजा बनाये रखने से पलट गया है। शाऊल ने अपना पाप मान लिया, और कहा कि मैं भयभीत हो गया था इसलिए मैने लोगों की सुनी। – Slide número 16
17
और जैसे ही शमूएल जाने के लिए मुड़ा और शाऊल ने हाथ बढाकर शमुएल का बागा पकड़ लिया और वह फट गया। इस पर शमूएल ने उससे कहा ‘आज यहोवा ने तुझसे इस्राएल का राज्य लेकर तुझसे अधिक योग्य व्यक्ति को दे दिया है’ इसके बाद शमूएल ने खुद ही अमालेकियों के राजा अगाग को घात कर दिया । – Slide número 17
18
शमूएल अपने घर वापस लौट आया और फिर कभी शाऊल से मिलने नही गया । – Slide número 18
19
Slide número 19