हम सामान्य आगंतुक आंकड़े एकत्र करने के लिए कुकीज़ का उपयोग करते हैं लेकिन व्यक्तिगत जानकारी नहीं। गोपनीयता नीति

लंगड़े भिखारी का चंगा किया जाना।

पतरस, यूहन्ना और एक लंगड़ा भिखारी जो मंदिर के बाहर चंगा हो गया।
योगदानकर्ता स्वीट पब्लिशिंग
1
दोपहर के तीन बजे का समय था और पतरस और युहन्ना मंदिर में प्रार्थना करने के लिए जा रहे थे। मंदिर के सुंदर फाटक पर एक जन्म के लंगड़ें व्यक्ति को उठाकर लाया जा रहा था। वह मंदिर के आंगन में बैठकर मंदिर में आने जाने वालों से भीख मांगा करता था। – Slide número 1
2
जब उस लंगड़े व्यक्ति ने पतरस और युहन्ना को मंदिर में जाते देखा तो उसने उनसे पैसे मांगे। – Slide número 2
3
पतरस और युहन्ना ने सीधे उसकी ओर देखा। पतरस ने कहा, ‘हमारी ओर देख’ वह मनुष्य धन की आशा में उनकी ओर देखने लगा। पतरस कहने लगाा, ‘मेरे पास सोना और चांदी तो नहीं है लेकिन जो मेरे पास है वह मैं तुझे दे देता हूँ। यीशु नासरी के नाम से उठ और चल फिर।’ – Slide número 3
4
पतरस ने उसका हाथ पकड़ा और उसे उसके पैरों पर खड़े होने में मदद किया। तुरंत ही उस मनुष्य के टखनों और टांगों में सामर्थ आ गयी। – Slide número 4
5
उस मनुष्य ने चलना शुरू कर दिया और पतरस और युहन्ना के पीछे मंदिर के आंगन तक गया। इसके बाद वह चलने लगा और कूद-कूद कर परमेश्वर की स्तुति करने लगा। – Slide número 5
6
अचम्भा करने वाले लोग मंदिर के गलियारे में एकित्रत होने लगे। पतरस ने उनसे कहा, ‘तुम लोग अचंभा क्यों करते हो?’ यह हमारी सामर्थ या इस मनुष्य की भक्ति के कारण नहीं हुआ। – Slide número 6
7
परमेश्वर ने यीशु को महिमा दी है जिसे तुम लोगों ने क्रूस पर चढ़ाया था। तुमने यीशु को मार ड़ाला परंतु परमेश्वर ने उसे फिर से जीवित उठाया। – Slide número 7
8
‘यह केवल यीशु के नाम पर विश्वास के कारण हुआ कि अब तुम देख सकते हो कि ये मनुष्य पूरी तरह से चंगा हो चुका है।’ – Slide número 8
9
‘मैं जानता हूँ कि तुम लोग नही समझ पाए कि भविष्यवक्ताओं ने पहले ही कहा था कि मसीह का दुख उठाना अवश्य है। पतरस ने उनसे विनती की, इसलिए पश्चाताप करो और परमेश्वर की ओर फिरो, ताकि तुम्हारे पाप मिटाए जाएं और प्रभु की ओर से विश्रान्ति के दिन आएं। – Slide número 9
10
Slide número 10