हम सामान्य आगंतुक आंकड़े एकत्र करने के लिए कुकीज़ का उपयोग करते हैं लेकिन व्यक्तिगत जानकारी नहीं। गोपनीयता नीति

यीशु मसीह और अंतिम भोज

क्रूस पर चढ़ाए जाने से पहले यीशु मसीह ने अपने अंतिम भोजन की व्यवस्था की|
योगदानकर्ता सू बेंटली
1
यह समय लगभग फसह के उत्सव का था। यीशु मसीह ने पतरस और यूहन्ना से कहा कि वे नगर में जाएँ, और वहाँ तुम्हें पानी का घड़ा उठाए हुए एक मनुष्य मिलेगा; उसके पीछे चले जाना,और वह जिस घर में प्रवेश करे, उस घर के स्वामी से कहना, ‘गुरु कहता है, “मेरा अतिथि कक्ष कहाँ है, जहाँ मैं अपने शिष्यों के साथ फसह का भोज करूँ?” और वह तुम्हें एक तैयार और बड़ा सा ऊपरी कक्ष दिखाएगा जो सुसज्‍जित किया हुआ है; वहीं तुम हमारे लिए तैयारी करना। – Slide número 1
2
इसलिए दोनों शिष्यों ने वैसा ही किया जैसा उनसे कहा गया था और जल्द ही उस आदमी को पानी का घड़ा ले जाते हुए पाया, जैसा यीशु मसीह ने कहा था। इसलिये उन्होंने यह देखने के लिये उसका पीछा किया कि वह कहाँ जायेगा – Slide número 2
3
आख़िरकार वह आदमी एक घर में चला गया। पतरस और यूहन्ना उसके पीछे हो लिये और उसे बताया कि यीशु ने क्या कहा था। उस आदमी ने तुरंत उन्हें एक बड़ा ऊपरी कमरा दिखाया, जैसा यीशु ने उनसे कहा था। वे फसह के भोजन के लिए कमरा और भोजन तैयार करने लगे। – Slide número 3
4
जब शिष्य आये तो उनके पैर धोने के लिए कोई नौकर नहीं था। फसह के भोजन के दौरान यीशु ने अँगोछा लेकर अपनी कमर बाँधी और शिष्यों के पैर धोने लगे। यीशु ने उनसे कहा कि वह चाहता है कि वे एक सेवक का रवैया रखें और एक-दूसरे की मदद करने के लिए तैयार रहें। यीशु ने कहा, 'एक दूसरे से प्यार करो और कि जैसा मैं ने तुम्हारे साथ किया है, तुम भी वैसा ही किया करो।।' – Slide número 4
5
फसह के भोजन के दौरान यीशु ने कहा कि कोई उसे धोखा देने वाला है। सभी शिष्य आश्चर्यचकित थे कि उनका आशय किससे था। यीशु ने यहूदा से कहा, 'जो तू करता है, तुरन्त कर।।' यहूदा तुरन्त यीशु को प्रधान याजकों के हाथ पकड़वाने के लिए कमरे से बाहर चला गया। – Slide número 5
6
यीशु ने रोटी ली, और आशीष माँगकर तोड़ी, और चेलों को देकर कहा, “लो, खाओ; यह मेरी देह है।” मेरे समरण के लिए ऐसा ही किया करो – Slide número 6
7
फिर यीशु ने कटोरा लिया और परमेश्वर का धन्यवाद करके अपने चेलों को देकर कहा, “तुम सब इसमें से पीओ, क्योंकि यह वाचा का मेरा वह लहू है, जो बहुतों के लिये पापों की क्षमा के निमित्त बहाया जाता है। पीने के बाद उन्होंने एक भजन गाया और फिर यीशु उन्हें बाहर जैतून के पहाड़ की ओर ले गये। – Slide número 7
8
Slide número 8